Events and Activities Details |
NSS ONE DAY CAMP 28 MARCH 2025
Posted on 28/03/2025
दादूपुर रोड़ान और स्थित महर्षि दयानंद राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के एन.एस.एस. संयोजक व प्रभारी डॉ. आनंद कुमार व प्राचार्या मेजर, प्रोफेसर (डॉ.) अनीता जून ने कहा कि ऐसे शिविर स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें समाज सेवा के कार्यों से जुड़कर एक अच्छा इंसान बनने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान के लिए डॉ. रजनी देवी, असिस्टेंट प्रोफेसर, ने विद्यार्थी जीवन में समाज सेवा के महत्व व समय के सदुपयोग विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये | महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रामनिवास ने बताया कि शिविर के दौरान वृक्षारोपण और महाविद्यालय के सभी बगीचों का रखरखाव का कार्य किया। शिविर में बढ़ते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशा मुक्ति के उपाय के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया | शिविर में महाविद्यालय की 60 छात्राओं ने सहभागिता की।
|