Events and Activities Details |
Shaheed Udham Singh Ji
Posted on 09/08/2024
आज महर्षि दयानंद राजकीय कन्या महाविद्यालय दादूपुर रोडन में शहीद उधम सिंह जी को याद किया गया l महाविद्यालय की प्राचार्या मेजर डॉक्टर अनीता जून ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह आजादी हमें महापुरुषों के बलिदान से मिली है और इस आजादी को कायम रखने के लिए हम सभी नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए तभी सही मायने में हमारे क्रांतिकारी शहीदों को सम्मान मिल पाएगा l उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम अपने देश को तरक्की के पद पर अग्रसर कर सकते हैं l किसी भी इंसान के लिए सबसे पहले प्रेम देश के प्रति होना चाहिएl शहीद उधम सिंह एक क्रांतिकारी और सच्चे देशभक्त रहे थे,उनके बलिदान को देश कभी भी नहीं भुला पाएगा l हमारी सच्ची श्रद्धा हमारे शहीदों के प्रति होनी चाहिए lइस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे l
|