News Details |
Lecture Under Department of History on dated 20 may 2025
Posted on 21/05/2025
महर्षि दयानंद राजकीय कन्या महाविद्यालय, दादूपुर रोड़ान (करनाल) में देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 मई 2025 को इतिहास विभाग की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति एवं राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या मेजर डॉ. अनीता जून ने की। उन्होंने देशभक्ति और देश सेवा के महत्व पर प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और कहा कि युवाओं की सकारात्मक सोच और कर्मशीलता से ही देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
छात्राओं ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. अनिल सैनी तथा 'विशेष दिवस गतिविधि' के प्रभारी डॉ. आशीष सांगवान भी उपस्थित रहे।
|